LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि हर घर जल योजना को चरणबद्ध तरीके से यूपी मं लागू किया जाए। सीएम ने पहले फेस में बुन्देलखण्ड की सम्पूर्ण आबादी, दूसरे फेस में विन्ध्य क्षेत्र की सम्पूर्ण आबादी व तीसरे फेस में आर्सेनिक/फ्लोराइड तथा जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित आबादी तथा फोर्थ फेस में शेष प्रदेश का चयन किए जाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने अब इस योजना के तहत 8 आकांक्षात्मक जनपदों को भी शामिल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में एक साथ ठोस योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए शीघ्र एक डायरेक्टर की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें त्वरित गति से कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए।
सीएम योगी ने केन्द्रांश के सापेक्ष राज्यांश दिए जाने के लिए बजट में व्यवस्था करने अथवा नाबार्ड, हुडको इत्यादि से लोन लेने की व्यवस्था की सम्भावना तलाशने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर कार्य की प्रगति की अद्यतन स्थिति से उन्हें अवगत कराया जाए।