MUMBAI: बदलते समय के हिसाब से टाटा खुद को बदल रहा है और अपने पराम्पिरक बिजनेस के साथ व्यापार की नइ संभावनाओं को टटोलने का काम भी कर रहा है। इसी कड़ी में जल्द ही लोगों के सामने टाटा रेडी टू ईट नाम से नया आर्टिकल सामने होगा।
कंपनी का कहना है कि समूह का रेडी-टू-ईट बिजनेस देश के सभी प्रथम श्रेणी के शहरों में पहुंचने के लिए विस्तार की योजना तैयार कर रहा है। टाटा स्मार्टफूड्ज के सीईओ, बालार्क बनर्जी के मुताबिक हमारा प्रारंभिक फोकस शीर्ष सात शहरों पर है। उसके बाद शायद हम दूसरी श्रेणी के शहरों में प्रवेश करेंगे।
गौरतलब है कि उबर, ओल जैसी कंपनियों ने इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किये हैं। कुछ समय पहले तक लोग सोच भी नहीं सकते थे कि पार्सल भोजन के क्षेत्र में इतनी तरक्की हो जाएगी। टाटा रेडी टू ईट प्रोजेक्ट में कुछ नया है इंतजार कीजिए और लुत्फ उठाने के लिए तैयार रहिये।