PUNEY : यह मास्क आप को वायरस से रोक पाये या नहीं यह पता नहीं लेकिन आप की इज्जत जरूर बढ़ाने के काम के आ सकता है। लोग एन—95 मास्क तो खरीद नहीं पा रहे लेकिन इन महाशय ने जी—95 यानी कि गोल्डेन मास्क पहन कर पूरी दुनिया में अपना नाम जरूर रौशन कर लिया है। महाराष्ट्र के पिंपरी-चिनवाड़ शहर के रहने वाले शंकर कुराड़े ने 2.90 लाख के सोना का मास्क पहना कर जब वह घर से बाहर निकले तो किसी ने उनकी तस्वीर खीच कर वायरल कर दी। देखते ही देखते यह तस्वीर ट्रेंड करने लगी और शंकर कुराड़े की चर्चा पूरे वश्वि में होने लगी कि कहीं कोई सोने का मास्क पहनता है।
कोई शंकर की तारीफ कर रहा है तो कोई शंकर को क्रीटीसाइज कर रहा है। जिसकी जैसी सोच उसकी वैसी शंकर कुराड़े के बारे में भावना। शंकर ने बताया कि मास्क में कई छिद्र हैं और उन्हें सांस लेने में कोई कठनाई नहीं होती है। हालांकि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि इससे कोरोनावायरस से बचाव संभव है या नहीं।