MUMBAI : देखिये मेकअप से चेहरा बदला जा सकता है अवाज नहीं। आवाज वही बदल सकता है जो एक कलाकार है और उसने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित कर दिया हो। यह कहना है दंगल टीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियल देवी आदि पराशक्ति के भगवान विष्णू का किरदार निभा रहे कनन मल्होत्रा के। कनन के मताबिक उन्होंने भी किरदार में ढलने के लिए करीब चार साल का गहरा शोध किया| ये ना सिर्फ उनके अभिनय में काम आया बल्कि साथ साथ उनकी वेद
पुराणों में रूचि भी बढ़ी है।
कनन का कहना है, लगभग चार साल हो गये हैं जब उनहे यह रोल मिला था। उन्होंने न सिर्फ विष्णू पर रिसर्च की बल्कि विष्णू को दिल लगाकर समझा भी। देवी आदि परा शक्ति मेरा दूसरा पौराणिक सीरियल है जहाँ मैं
विष्णु बना हूँ|
कनन ने विष्णु के किरदार को निभाने के लिए खूब पसीना बहाया है। विष्णु बनने के लिए कनन ने उनकी मुद्रा, चाल ढाल की बारीकियों को समझा और अपने उच्चारण को ठीक करने के लिए कई किताबों को पढ़ा ।