NEW DELHI : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश मौत बन कर बरस रही है। यह खबर संवेदनशील है। उत्तराखंड का कुंदन मार्च में दिल्ली पैसे कमाने आया था। वह दिल्ली में आटो चलाता और जिंदगी गुजर बसर हो रही थी। दिन में जब वह आटो चलाकर थक जाता था तो रात को वह उसी आटो में सो कर आराम करता था। संडे को भारी बारिश की वजह से वह सड़क पर भरे पानी से खुद को बचा नहीं पाया और टैम्पू समेत उसमें डूबकर मर गया। दिल्ली की सड़क पर डीटीसी की एक बस को भी पानी में तैरते देखा गया है।
56 वर्षीय कुंदन मार्च में लॉकडाउन लागू होने से पहले उत्तराखंड से यहां आया था और काम के बाद भी टेंपू को ही उसने अपना आशियाना बना लिया था। उसके परिवार के एक सदस्य ने कहा, अब उसकी 21 व 12 वर्ष की बेटियां उसे कभी नहीं देख पाएंगी। पिथौड़ागढ़ निवासी कुंदन दिल्ली पैसे कमाने आया था और अपने रिश्तेदार का टेंपू चलाता था। रविवार रात को यहां के मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलजमाव हो गया। उसे बचाने गए दमकलकर्मी ने कहा कि उसका टेंपू फंस गया था और काफी कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पाया।
दमकल विभाग ने एक बस चालक और एक कंडक्टर को बचा लिया, लेकिन ऑटो ड्राइवर को बचाया नहीं जा सका। जब पानी का स्तर कम हो गया तो उसके शव को बाहर निकाला गया।