BIHAR : खबर बिहार से है और इस वीडियो को टिवट किया है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने। तेजस्वी यादव के टिवट वीडियो के मुताबिक बिहार के कृषि मंत्री और सत्ताधारी विधायक से सवाल किया तो जवाब देने की बजाय वो भाग खड़े हुए।
बिहार से इस प्रकार की खबरें आना आम बात हो गयी है। कुछ दिन पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जद यू विधायक जब अपनी विधानसभा का हाल—चाल लेने के लिए निकले तो क्षेत्रवासियों ने उन्हें घेर लिया और उनके काम का हिसाब मांगा।
बिहार में विधानसभा के जल्द ही चुनाव होने है। लिहाजा इस तरह की खबरें आना वहां से आम बात है। पिछला चुनाव नीतिश और लालू ने मिल कर लड़ा था और बीजेपी लहर में सरकार बचा पाने में कामयाब हुए थे। इस बार स्थितियां बदली हुई हैं और नीतिश बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लालू और कांग्रेस का गठबंधन है और लोजपा का अभी पता नहीं कि वह किस का साथ दे। ऐसे में चुनाव दिलचस्प होगा और इस चुनाव को भावी चुनाव के रिजल्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है।