AYODHYA : अयोध्या की प्रतिष्ठित पीठ से जुड़े संत को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने नामी संत के खिलाफ खुद के यौन उत्पीड़न की तहरीर दी थी। पुलिस ने उसकी तहरीर लेकर जांच की तो जांच में मामला सही पाया गया। चूंकि मामला एक प्रतिष्ठित पीठ का है लिहाजा संत का नाम अभी नहीं खोला गया गया है।
यौन उत्पीड़न का यह मामला न तो पहला है और न ही आखिरी। अक्सर इस तरह के मामले सामने आते है और पुलिस जांच के बाद उन पर कार्रवाई करती है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर संत को जेल भेज दिया है।