Lucknow : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में 1,82,259 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 1,15,650 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पहले परिणाम 30 जून को घोषित होना था, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
गाजीपुर के बहादुरगंज के एक मदरसे की छात्रा कौसरजहां ने फाजिल में प्रदेश में तीसरा स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है। यह छात्रा मदरसा फैजानुल उलूम में पढ़ती थी। प्रदेश में तीसरा स्थान पाने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनके परिणाम आते ही परिवार को पहले भरोसा ही नहीं हुआ मगर मार्कशीट और मेरिट में नाम पाकर कौसरजहां खुशी से उछल गई। उसने बताया कि भविष्य में सिविल की तैयारी करुंगी। मुझे पढ़ने का ही शौक है।