Agency : सऊदी अरब में तीन महीने से बंद मक्का शहर की मस्जिदें आज से फिर खुल गयी। गौरलतब है कि पूरे सऊदी अरब की मस्जिद में धीरे-धीरे फिर से खुल गई थीं, लेकिन मक्का शहर की मस्जिदों को अभी तक नहीं खोला गया था। पूरी दुनिया की तहर सउदी अरब में भी कोरोना का कहर जारी था। मक्का कि मस्जिदों को खोलने के लिए कड़े नियम बनाए गये है और सभी को उन नियमों का पालन करना होगा।
मक्का में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की शाखा ने शहर की मस्जिदों को सुनियोजित तरीके से सावधानी बरतने के लिए कहा है जिसमें नमाज अदा करने के लिए अपनी चटाई लाने और नमाज के दौरान शारीरिक दूरियां रखना शामिल है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंत्रालय ने शटडाउन के दौरान सभी मस्जिदों को साफ करने की जिम्मेदारी एजेंसियों को सौंप दी है।
लोगों ने मक्का की मस्जिदों के अंदर एहतियाती कदमों को लागू करने में बीते दिनों में काफी काम किया है, जिसमें नमाज अदा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने के संकेत चिपकाना आदि शामिल है। सऊदी अरब में शनिवार तक कोविड-19 से 1,184 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमित लोगों की संख्या 1,50,292 हो गई है।