अयोध्या : जनपद अयोध्या में एक युवती की हत्या कर दी गई और उसका शव एक महीने बाद गन्ने के खेत में नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने गांव के ही एक गैर समुदाय के युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
अयोध्या जनपद के बीकापुर के एक गांव से बीते 1 महीने से लापता एक युवती का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला है। परिवार ने शव की शिनाख्त कर मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परुवा गांव की रहने वाली एक युवती 27 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी समय तक तलाश करने के बाद जब युवती का कुछ पता नहीं चला तो युवती के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली बीकापुर में दर्ज कराई थी।
जिसके बाद 1 महीने से लापता युवती की तलाश चल रही थी। अचानक युवती के पिता ने 26 अक्टूबर सोमवार को युवती का शव एक सुनसान गन्ने के खेत में पेड़ से लटके होने की जानकारी पुलिस को दी्। जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है।
डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि युवती के पिता ने शेरू नाम के युवक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर इस घटना में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।