BHADOI विकास दुबे कांड ने पुलिस को झंझोर दिया और यूपी पुलिस ने एक बार फिर आपरेशन क्लीन की शुरूआत होते ही भदोही से 50 हजार के ईनामी बदमाश दीपक गुप्ता को मुठभेड़ में मार गिराया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सेंगर के पैर में गोली लगी है। दीपक गुप्ता वर्ष 2014 में वाराणसी जेल से फरार हो गया था और पुलिस की गिरफ्तर से दूर था। बीती रात पुलिस के गश्ती आपरेशन के दौरान दीपक की लोकेशन मिली और पुलिस के ललकारने के बाद उसने जवाबी फायरिंग की। उसकी गोली से क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सेंगर के घायल होने की सूचना है।
दीपक पर भदोही और आसपास के इलाकों में हत्या, फिरौती और डकैती के कई मुकदमें दर्ज थे। गौरतलब है कि पुलिस ने अतुल दुबे द्वारा शहीद किये गये पुलिस कर्मियों के बाद आपरेशन क्लीन को नये सिरे से शुरू किया है। यूपी पुलिस की रडार पर 35 से ज्यादा मोस्ट वांटेड क्रिमिन्लस और उनके गैंग के लोग हैं।