LUCKNOW : हर कोई उन्हें प्यार से बाबूजी के नाम से पुकारता है। यानि कि लालजी टंडन गवर्नर मध्य प्रदेश इन दिनों लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में अपना ईलाज करवा रहे हैं। उनकी हालत नाजुक है और उन्हें कृतिम सांस वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जिस समय उनहें एडमिट करवाया गया था उस वक्त भी वह वेंटीलेटर पर थे लेकिन बीच में ठीक हो रहे थे तो उनको सपोर्ट से हटा लिया गया था। पिछले कुछ दिनों पहले उनकी तबियत फिर खराब हुई तो उन्हें सपोर्ट पर रखा गया। ताजी खबर यह है कि उनकी स्थिति नाजुक बनी है।
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डा0 राकेश कपूर बताते हैं कि राज्यपाल की तबीयत नाजुक है, लेकिन नियंत्रण में है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में राज्यपाल का इलाज चल रहा है।
लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान राज्यपाल के लिवर में दिक्कत पाई गई तो सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के दौरान पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया और इमरजेंसी ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने पर फेफड़ा, दिल, गुर्दा और लिवर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। डायलिसिस भी करनी पड़ी। बीच में कुछ सुधार हुआ लेकिन बाद में स्वास्थ्य फिर बिगड़ने लगा।