LUCKNOW : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी राष्ट्रीय गंगा परिषद को लेकर संजीदा है। उन्होंने एक हाईलेवल बैठक कर मतहातों को निर्देश दिये है कि राष्ट्रीय गंगा परिषद के निर्धारित कामों के लिए टाइम टेबुल बना दिया जाए। साथ ही ताकीद की हे कि वहां काम तेजी से हो और प्रोजेक्ट वर्क जमीन पर दिखना शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि गंगा घाट पर समय—समय पर कार्यक्रमों का आयोजन जरूर हो।
गंगा के किनारे मैदान बनाने के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित हों। मुख्य सचिव के मुताबिक गंगा के किनारे अधिक स्थान चिन्हित कर थीम बेस्ड नर्सरी तथा नेचर पार्क बनाये जायेंगे। उन्होंने इस काम के लिए परियोजनाओं को तैयार रखने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव ने टूरिज्म डिपार्टमेंट को आदेश देते हुए कहा है कि अस्सी घाट से राज घाट तक क्रूज बोट को चलाने के लिए संचालन यथाशीघ्र शुरू कर दिया जाए। परियोजना के तहत 27 जिलों में बनने जा रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 13 जिलों में बन कर तैयार है और उन्हांने काम भी शुरू कर दिया है। उनहोंने कहा है कि बाकी बचे डिस्ट्रिक्ट में भी हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर क्रियाशील हो जाए। उन्होंने पंचायती राज एवं पशुपालन विभाग को गंगा नदी में मृत पशुओं का निस्तारण एवं गन्दगी का निस्तारण न करने हेतु जनसामान्य को जागरूक करने के भी निर्देश दिये।