LUCKNOW : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर अब तक बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगतो हुए कहा है कि नोटबंदी के बाद लाकडाउन ने सबकुछ तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि 70 सालों में जो मुमकिन न हुआ वो भाजपा राज में जुमलों में पूरा हो जाता है। मेहनत कोई करे उसका श्रेय बीजेपी अपने नाम करा लेती है। भाजपा राज में समाजवादी सरकार के समय के कामों पर अपने नाम का ठप्पा लगाकर ही वाहवाही लूटी जाती रही है।
उन्होंने कहा कि कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए समाजवादी सरकार में 200 करोड़ रूपये जमीन खरीदने और 200 करोड़ रूपए रनवे, बाउण्ड्री और अन्य निर्माण हेतु दिया गया। ऐसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सम्बंध में भी भाजपा ने झूठ का सहारा लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार देने का ऐसा ड्रामा किया जिसकी दूसरी मिसाल मिलना मुश्किल है।
सपा सुप्रीमो के मुताबिक आत्मनिर्भर रोजगार का दूसरा झूठ यह है कि यहां पहले से कुम्हार, हलवाई, राजमिस्त्री आदि अपने धंधे करते रहे हैं। नोटबंदी के बाद लाॅकडाउन ने उनका कामकाज ठप्प कर दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार लघु और छोटे उद्योगों की केवल प्रेस विज्ञप्तियों में चिंता करती है ।
रोजगार के लिए जब तक उचित वातावरण नहीं बनेगा कोई उद्योगपति उत्तर प्रदेश में क्यों आएगा? यहां जीएसटी, नोटबंदी, लाॅकडाउन के अलावा कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति चिंता पैदा करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार नए औद्योगिक संस्थानों का ब्योरा नहीं दे पाई है।