LUCKNOW : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाकडाउन समीक्षा के दौरान इस बात के संकेत दिये हैं कि यूपी में लाकडाउन को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा है कि जो एक्सपर्ट की राय होगी उस पर सरकार अमल करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर यूपी को कोराना मुक्त कराने के लिए सरकार संकिलपत हैं।
आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में टीम 11 के साथ बैठक की। बैठक में काफी देर तक मंथन चलां सीएम योगी लगातार इस बात के निर्देश दे रहे हैं कि जांच कैपेस्टिी बड़ाने के साथ कोविड बेड की संख्या बड़ाया जाए। इसी कड़ी में लखनऊ के डीमए ने हज हाउस में एक हजार बेड का हस्पिटल एक हफ्ते में तैयार करने की दिशा में कदम आगे बड़ा दिये हैं।
अब तय यह करना है कि लाकडाउन नियमों को और सख्त किया जाए या फिर लाकडाउन की अवधि को बड़ा दिया जाए। संभत: इस बात का फैसल कल की मीटिंग के बाद लिया जाएगा क्योंकि डब्लयू एच ओ और दूसरी संस्थाए लगातार इस बात को कह रही है कि अगस्त तक भारत में कोरोना पाजिटिव की संख्या रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है। मौजूदा समय में देश 8 लाख की संख्या को पार कर विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।