MUMBAI : सुशांत सिंह राजपूत की लिव इन पार्टनर और कंट्रोवर्सी गर्ल रिचा चर्कवती के पास इस समय आफर्स की भरमार है। 28 दिन जेल में रहने के बाद फिलहाल रिचा पहले तो सदमों से उबरना चाहती है। पिछले कुछ महीने रिया पर बहुत भारी गुजरे हैं। मीडिया ट्रायल और बेतुके आरोपों के साथ—साथ उसके परिवार का भी चैन और सुख छिन चुका है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि रिचा चक्रवर्ती क्या करेगी।
बिग बॉस का सीजन 14 शुरू हो चुका है। युवाओं का क्रेज इसके साथ जुड़ा है लेकिन फिलहाल इस बार अभी तक इसमें कोई कंट्रोवर्शियल चेहरा न जुड़ा होने के कारण शुरूआत फीकी लग रही है।
बिग बॉस चाहते हैं कि रिया चक्रवर्ती बिगबॉस प्रोग्राम को ज्वाइन कर शिखर पर ले जाएं। क्योंकि इस समय पूरा भारत जानना चाहता है कि सच क्या है। आखिर जेल में रिया ने 28 दिन कैसे गुजारे? क्या रिया चैनल पर मानहानि का दावा करेंगी।? यह वह सवाल है जो हर किसे के मन में उठ रहे हैं।
हालांकि मौजूदा परिस्थतियां इस ओर इशारा कर रही है कि रिया चाहकर भी बिगबॉस के घर में नहीं जा सकती। क्योंकि अभी उनका भाई जेल में बंद है और रिया पर जो कानूनी कार्रवाई चल रही है उसमें उन्हें कोर्ट में हाजिरी देनी पड़ सकती है।