MUZAFFARNAGAR : आंचल ने सच्ची मोहब्बत की थी लकिन नीशू उसे सिर्फ जिस्मानी भूख मिटाने का साधन समझता रहा। वह नहीं समझ पाया कि आंचल उससे कितना प्रेम करती है। आखिर में जब नीशू ने आंचल को धोखा दिया तो उसने इतना बड़ा कदम उठाया कि फिर वह एक कदम भी न चल सकी। आंचल ने नीशू में प्रेमी ने धोसे धोखा खाने के बाद उसकी दहलीज पर जहर खाकर जान दे दी।
खबर मुजफ्फरनगर से है जहां प्रेम दीवानी ने प्रेमी की दूसरी लड़की की शादी से 24 घंटे पहले ही उसकी दहलीज पर पहुंचकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पांच दिन पूर्व युवती ने युवक पर शादी का झांसा दे दूसरी जगह शादी करने का आरोप लगाया था।
5 दिन पूर्व युवती के परिजनो ने आरोपी प्रेमी के विरूद्ध थाने मुकदमा दर्ज करा दिया था। अब पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम पुट्टी निवासी आंचल पुत्री नरेश ने रविवार को अपनी प्रेमी के घर मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर बांगर में जाकर जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
5 दिन पूर्व युवती ने जमालपुर निवासी युवक निशु पुत्र चन्द्रपाल के विरुद्ध रामराज थाने मे मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि निशु कई वर्षों से शादी का झांसा देकर उसको प्रताड़ित करता था। निशु की 24 नवंबर को शादी तय हो गई थी। अपने प्रेमी की बेवफाई के चलते युवती गहरे सदमें थी।
इस दौरान उसके प्रेमी निशु ने उसका फोन उठाना बन्द कर दिया। इस बात से आहत युवती रविवार को निशु के घर जा पहुंची और शादी करने के लिये अपने प्रेमी से कहा परन्तु उसका प्रेमी ने उसे संतोषजनक जवाब नही दिया। जिस कारण युवती को गहरा आघात लगा और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली।
युवक के घर पर पहुंचकर जहर का सेवन कर लिया। लड़की की हालत बिगडती देख एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।युवती के परिजनों ने युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है। उधर परिजनो ने बिना किसी कार्यवाही के अंतिम संस्कार कर दिया।



