रामपुर से अफ्फान अहमद की रिपोर्ट
RAMPUR : रामपुर में आज चीन की कायराना हरकतों को लेकर गुलशन वेलफ़ेयर सोसायटी की टीम सड़को पर उतरी ओर चीन का जमकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही चीन का पुतला भी फूंका।
पुतला दहन कार्यक्रम में गुलशन वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रदेश सचिव वसीम खान ने कहा की आज हमने चीन का पुतला जलाया है और हम मांग करते है कि हमारे देश के शहीद हुए जवानों को ओर घायलो के परिवार वालो को आर्थिक सहायता दी जाए।
चीन की नापाक हरकते अब ज़्यादा ही बढ़ गई है हमारे देश के प्रधानमंत्री को चाहिए के अब वो चुप न बैठे ओर चीन को मुतोड़ जवाब दे।