AGARA : मामला आगरा का है जहां सगे बेटे ने अपने बाप की चांदी चुरा ली है। आगरा के टीला नंदराम सदर भट्टी थाना मंटोला में सगे बेटे ने ही अपने ही घर से 1 किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी किए व घर से फरार हो गया चोरी करने वाले का नाम सनी कर्दम सन ऑफ शोभराज कर्दम बताया जा रहा है
घर वालों को जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पाया कि उनका लड़का भी घर से गायब है। इस पर उन्हें शक हुआ और अपने ही लड़के की छानबीन शुरू कर दी काफी समय इधर उधर पूछताछ करने व ढूंढने पर आखिरकार छीपीटोला चौराहे पर सनी कर्दम सन ऑफ शोभराज कर्दम मिल गया।
वह उसे घर ले आए वह उससे पूछताछ की पूछताछ करने पर उसने कुछ नहीं बताया आखिरकार मजबूरन सनी कर्दम की मां शारदा कर्दम वाइफ ऑफ शोभराज कर्दम व उनके दामाद ने इस मामले की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची वह उसे गिरफ्तार किया वह उसे बैठा कर थाने ले आई।
थाने लाकर पुलिस द्वारा पूछताछ करने के 1 घंटे के अंदर ही उसने सब कुछ बता दिया कि सराफा मार्केट में एक दुकानदार को उसने यह 1 किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण बेचे हैं वह ₹6500 किसी के पास छिपा कर रखे है।
पुलिस ने तभी उसे गाड़ी पर बैठाया व जहां उसने ₹6500 छिपा कर रखें थे जिसके पास वहां से ₹6500 बरामद किए और सराफा मार्केट में उस दुकान पर भी उसे लेकर गए जहां उसने यह चांदी के आभूषण बेचे थे।